सीमाओं पर यथास्थिति में बदलाव की चीन की कोशिशों से तनातनी का वातावरण बना: सेना प्रमुख

नयी दिल्ली, थलसेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने शुक्रवार को कहा कि भारत के पड़ोस में चीन के बढ़ते दखल और सीमाओं पर इसके द्वारा यथास्थिति में एकतरफा बदलाव के प्रयासों के चलते ‘पारस्परिक अविश्वास एवं तनातनी’ का वातावरण बना।

उन्होंने एक सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा कि चीन-अमेरिका के बीच दुश्मनी ने भी क्षेत्रीय असंतुलन और अस्थिरता पैदा की है।

सेना प्रमुख ने चीन द्वारा कमजोर देशों को दबाने और बेल्ट एवं रोड परियोजना जैसी पहल के जरिए क्षेत्रीय निर्भरता बढ़ाने के लिए अभियान चलाने का भी जिक्र किया।

नरवणे की टिप्पणी ऐसे समय आई है, जब भारत और चीन के सैनिक पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग सो इलाके में पीछे हटने को राजी हुए हैं। इस क्षेत्र में दोनों देशों के बीच पिछले नौ महीने से गतिरोध बना हुआ है।

सेना प्रमुख ने नेपाल में जारी राजनीतिक उठापठक के बीच चीन के बढ़ते निवेश का भी उल्लेख किया।

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया

%d bloggers like this: