सेवानिवृत्त होने के बाद वेटिकन या अर्जेंटीना में नहीं रहूंगा: पोप फ्रांसिस

रोम, पोप फ्रांसिस ने कहा है कि वह जब भी सेवानिवृत्त होंगे तो वेटिकन में नहीं रहेंगे या अपने मूल देश अर्जेंटीना नहीं लौटेंगे, बल्कि चाहेंगे कि रोम में कोई चर्च मिल जाए जहां वह ‘कन्फेशन’ सुनवाई करते रहें।

गर्भपात के अधिकारों का समर्थन करने वाले कैथलिक राजनेताओं के संदर्भ में पूछे जाने पर फ्रांसिस ने कहा कि यह जनप्रतिनिधियों की अंतरात्मा का विषय है। उन्होंने कहा कि कैथलिक चर्च गर्भपात का विरोध करता है और पादरियों तथा बिशप को धर्मगुरू की भूमिका ही निभानी चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘जब कोई पादरी दिशा भटक जाता है तो राजनीतिक समस्या पैदा करता है।’’ उनका इशारा अमेरिका में इस विषय पर चल रही बहस को लेकर था जहां राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी दोनों कैथलिक हैं और गर्भपात के अधिकारों का समर्थन करते हैं।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: