स्पेसएक्स का यान अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से चार अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर लौटा

केप कैनेवरल (अमेरिका),(एपी) स्पेसएक्स का यान शुक्रवार को मैक्सिको की खाड़ी में आधी रात को चार अंतरिक्ष यात्रियों को धरती पर लेकर आया। एलोन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के लिए अंतरिक्ष के सफर का अभी तक का यह सबसे व्यस्त महीना है।

तीन अमेरिकी और एक जर्मन अंतरिक्ष यात्री अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से विदा होने के 24 घंटे से भी कम समय में कैप्सूल के जरिए टंपा के पास फ्लोरिडा के तट के समीप उतरे। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा इन अंतरिक्ष यात्रियों को ह्यूस्टन लेकर जाएगी।

कैप्सूल के कमांडर राजा चारी ने कहा, ‘‘यह एक शानदार यात्रा थी।’’ इस यात्रा में नासा के चारी, टॉम मार्सबर्न और कायला बैरन तथा यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी से मैटिआस मौरेर वापस आए हैं।

बृहस्पतिवार को वे अंतरिक्ष स्टेशन से रवाना हुए थे और अब वहां बाकी सात अंतरिक्ष यात्री हैं। मौरेर ने कहा, ‘‘छह महीने का मिशन खत्म हो गया लेकिन मुझे लगता है कि अंतरिक्ष का सपना जिंदा है।’’

इन सबकी जगह लेने के लिए पिछले सप्ताह अन्य अंतरिक्ष यात्री भेजे गए थे। नासा के लिए अंतरिक्ष की परिवहन सेवा मुहैया कराने वाली मस्क की कंपनी दो साल से भी कम समय में पृथ्वी की कक्षा में 26 लोगों को लाने ले जाने का काम कर चुकी है। इन 26 लोगों में आठ लोग अंतरिक्ष की सैर करने वाले पर्यटक थे।

स्पेसएक्स के उपाध्यक्ष विलियम ग्रेस्टेमियर ने इसे रोमांचक लम्हा बताया। कैप्सूल के गोते खाने के पांच घंटे बाद मस्क की कंपनी स्टारलिंक ने केप कैनेवरल से सैटेलाइट इंटरनेट सुविधा के लिए 53 छोटे फ्लैट पैनल सेटेलाइट को प्रक्षेपित किया।

स्पेसएक्स का कैप्सूल बृहस्पतिवार को अंतरिक्ष स्टेशन से अलग हुआ था। अधिकारियों ने आश्वस्त किया था कि इससे वहां किसी तरह का कोई खतरा नहीं होगा।

नासा के अंतरिक्ष अभियान मिशन के प्रमुख कैथी लौडर्स ने कहा, ‘‘मैं सुगमतापूर्वक इस अभियान को संपन्न करने के लिए स्पेसएक्स का निजी तौर पर शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।’’

यूक्रेन में युद्ध के कारण अमेरिका और रूस के बीच तनाव है लेकिन अंतरिक्ष स्टेशन पर सभी कर्मियों के बीच सामंजस्य बना हुआ है। नासा के अधिकारियों के मुताबिक ह्यूस्टन और मास्को में विमान नियंत्रकों ने हमेशा की तरह सहयोग जारी रखा है। वर्तमान में अंतरिक्ष स्टेशन पर तीन रूसी, तीन अमेरिकी और एक इतालवी अंतरिक्ष यात्री हैं।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Associated Press (AP)

%d bloggers like this: