कैरीन-जीन पियरे ह्वाइट हाउस की पहली अश्वेत प्रेस सचिव बनेंगी

वाशिंगटन, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने ऐलान किया है कि कैरीन-जीन पियरे व्हाइट हाउस की नयी प्रेस सचिव होंगी। इतने उच्च प्रतिष्ठित पद पर पहुंचने वालीं वह पहली अश्वेत महिला और समलैंगिक हैं।

जीन-पियरे (44) वर्तमान में व्हाइट हाउस के प्रमुख उप प्रेस सचिव के रूप में कार्यरत हैं, लेकिन वह 13 मई को जेन साकी की जगह लेकर बाइडन प्रशासन के चेहरे के रूप में कार्य करेंगी।

राष्ट्रपति ने एक बयान में कहा, ‘‘कैरीन के पास ना केवल इस कठिन काम के लिए आवश्यक अनुभव, प्रतिभा और अखंडता है, बल्कि वह अमेरिकी लोगों की ओर से बाइडन-हैरिस प्रशासन के काम के बारे में संवाद का नेतृत्व जारी रखेंगी।’’

बाइडन ने मौजूदा प्रेस सचिव साकी की भी तारीफ की। प्रेस सचिव का काम व्हाइट हाउस के पत्रकारों के साथ दैनिक समाचार से अवगत कराने का होता है।

जनवरी 2021 में बाइडन के पदभार संभालने के बाद से पियरे ने व्हाइट हाउस की वरिष्ठ संचार टीम में काम किया है। इससे पहले वह बाइडन के अभियान की सलाहकार और मौजूदा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की ‘चीफ ऑफ स्टाफ’ रह चुकी हैं।

व्हाइट हाउस में बृहस्पतिवार को पत्रकारों के समक्ष साकी ने जीन-पियरे को मंच पर आमंत्रित किया और इसके बाद दोनों महिलाओं ने एक-दूसरे को गले लगा लिया।

इसके बाद साकी ने कहा, ‘‘मैं अपने दोस्त, सहयोगी और सच में साथी तथा व्हाइट हाउस की अगली प्रेस सचिव कैरीन जीन-पियरे को बधाई देने और उत्सव मनाने का एक अवसर लेना चाहती हूं।’’

जीन-पियरे ने इस पद पर पहुंचने को एक सम्मान और सौभाग्य बताया। साकी के बारे में जीन पियरे ने कहा, ‘‘वह पिछले डेढ़ साल के दौरान एक अद्भुत सहयोगी, एक दोस्त और एक मार्गदर्शक रहीं। वह एक अद्भुत और सच्ची इंसान हैं।’’

बाइडन की घोषणा अश्वेत महिलाओं को सत्ता में लाने पर उनके प्रशासन के जोर को रेखांकित करती है। मार्टीनिक में जन्मीं और न्यूयॉर्क में पली-बढ़ीं जीन-पियरे कोलंबिया विश्वविद्यालय से स्नातक हैं।

जीन-पियरे के परिवार में उनकी साथी, सीएनएन की राष्ट्रीय संवाददाता सुजैन माल्वॉक्स, और उनकी बेटी शामिल हैं। सीएनएन की एक रिपोर्ट में कहा गया कि साकी का जाना आश्चर्यजनक नहीं है, क्योंकि उन्होंने पहले ही एक साल बाद नौकरी छोड़ने की अपनी योजना को सार्वजनिक कर दिया था।

रिपोर्ट में कहा गया है कि पेंटागन के प्रवक्ता जॉन किर्बी सहित उनकी जगह लेने के लिए कई नामों पर विचार किया गया था।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Associated Press (AP)

%d bloggers like this: