हिमाचल पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामले में 88 के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल

नयी दिल्ली, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पिछले साल हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में 88 व्यक्तियों के खिलाफ दो आरोप पत्र दाखिल किये। अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी।

शिमला में एक विशेष सीबीआई अदालत के समक्ष दाखिल आरोप पत्र में, एजेंसी ने आरोप लगाया कि बिहार के दो निवासियों – लखीसराय के भरत कुमार यादव और नवादा के अरविंद – ने प्रश्नपत्र चुराए और बिचौलियों के माध्यम से उम्मीदवारों को 3-5 लाख रुपये में मंडी, कांगड़ा, चंडीगढ़, पंचकूला, मोहाली और अन्य स्थानों पर बेच दिए।

इसमें आरोप लगाया गया है कि बिहार, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली और हरियाणा में कई संगठित गिरोह इस साजिश का हिस्सा थे। साथ ही नालंदा (बिहार), कांगड़ा (हिप्र), रोहतक (हरियाणा), दिल्ली और जम्मू में कोचिंग संस्थान चला रहे कुछ व्यक्ति भी इसमें शामिल थे।

अधिकारियों ने कहा कि एजेंसी द्वारा दाखिल आरोप पत्र में नालंदा में ‘पास्कल कोचिंग सेंटर’ का संचालन करने वाले रंजीत कुमार, कांगड़ा में ‘ठाकुर काशीराम वेब सॉल्यूशन’ का संचालन करने वाले बिजेंदर सिंह, रोहतक में ‘भास्कर एकेडमी’ चलाने वाले अनिल भास्कर, दिल्ली में ‘जीरो प्लस कंसल्टेंट सर्विस’ का संचालन करने वाले चिरंजीव चिंतन समेत अन्य का नाम शामिल है।

एजेंसी के एक प्रवक्ता ने कहा कि सीबीआई ने इन निजी कोचिंग संस्थानों के नाम उचित कार्रवाई के लिए एनटीए (राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी) को भेज दिए हैं क्योंकि जांच के दौरान उनकी भूमिका भी सामने आई थी।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia common

%d bloggers like this: