पश्चिम बंगाल में सीट बंटवारे के लिए संपर्क में हैं कांग्रेस और वाम दल: सूत्र

नयी दिल्ली, पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस द्वारा सभी 42 लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा किए जाने के बाद कांग्रेस और वामपंथी दल सीट बंटवारे को लेकर एक दूसरे के संपर्क में हैं। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को कोलकाता में आयोजित एक जनसभा में प्रदेश की सभी 42 लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा की थी।

 टीएमसी के इस कदम के बाद आगे की रणनीति के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘वाम दलों के साथ हम बातचीत कर रहे हैं।’’ उन्होंने यह भी कहा, ‘‘टीमएसी ‘इंडिया’ गठबंधन में है। केरल में कांग्रेस और वाम दल एक दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं, लेकिन हम ‘इंडिया’ गठबंधन का हिस्सा हैं।’’ कांग्रेस सूत्रों ने यह भी कहा कि मुंबई में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के समापन के मौके पर आयोजित होने वाली जनसभा में टीएमसी समेत ‘इंडिया’ गठबंधन के सभी घटक दलों को आमंत्रित किया जा रहा है। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी ने सोमवार को कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दलों को साथ बैठना होगा और यह तय करना होगा कि चुनाव में कैसे आगे बढ़ना है।

 उन्होंने यह भी कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दल पश्चिम बंगाल में ‘‘भाजपा और टीएमसी’’ को हराने के लिए लड़ेंगे।  पश्चिम बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने के टीएमसी के फैसले के बारे में पूछे जाने पर येचुरी ने कहा, ‘‘हर पार्टी को निर्णय लेने का अधिकार है। अगर टीएमसी ने घोषणा की है, तो यह स्पष्ट संकेत है कि बाकी पार्टियों को एक साथ बैठना होगा और तय करना होगा कि कैसे आगे बढ़ना है।’’

 उन्होंने कहा, ‘‘हमारी लाइन हमेशा बहुत स्पष्ट रही है। हम बंगाल में सभी धर्मनिरपेक्ष ताकतों से भाजपा और टीएमसी को हराने के मकसद से साथ आने के लिए कह रहे हैं।’’

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia common

%d bloggers like this: