अंतरराष्ट्रीय समुदाय को अफगानिस्तान में मानवीय संकट को टालना चाहिए : इमरान खान

इस्लामाबाद, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बृहस्पतिवार को अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आह्वान किया कि वह अफगानिस्तान में मानवीय संकट को टालने के लिए अपनी सामूहिक जिम्मेदारी का निर्वहन करे।

उनकी यह टिप्पणी अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री (तालिबान सरकार में) अमीर खान मुत्तकी की बुधवार को इस्लामाबाद दौरे के बीच आई है। मुत्तकी अपने पहले विदेश दौरे पर 20 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ पाकिस्तान पहुंचे हैं।

खान ने ट्वीट किया कि पाकिस्तान मुश्किल समय में अफगानिस्तान के लोगों को नहीं छोड़ेगा और दवा, कोविड-19 से बचाव के लिए टीके सहित जरूरी सामान भेज रहा है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘पाकिस्तान हमेशा जरूरत के समय अफगानिस्तान के लोगों के साथ खड़ा हुआ है।हम अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेशमंत्री अमीर खान मुत्तकी और उनके प्रतिनिधिमंडल को भरोसा देते हैं कि हम अफगानिस्तान को यथासंभव मानवीय सहायता देंगे।’’

खान ने कहा, ‘‘हम जरूरी खाने-पीने के सामान, आपात दवा आपूर्ति और सर्दियों के लिए टेंट अफगान लोगों को तत्काल राहत पहुंचाने के लिए भेज रहे हैं। हम पाकिस्तान आने वाले सभी अफगानों के लिए कोविड-19 के टीके भी भेज रहे हैं। ’’

इस बीच, एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने खबर दी है कि मुत्तकी ने खान से मुलाकात की है। लेकिन इसकी अबतक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Getty Images

%d bloggers like this: