आस्ट्रेलिया अपनी भूमि का इस्तेमाल भारत विरोधी गतिविधियों के लिये नहीं करने दे: भारत

नयी दिल्ली, भारत ने आस्ट्रेलिया में हाल के दिनों में भारतीयों पर हुए हमले की घटनाओं की बृहस्पतिवार को कड़ी निंदा की और उससे अपनी भूमि का इस्तेमाल ऐसी गतिविधियों के लिये नहीं करने देने का आग्रह किया, जो उसकी (भारत की) क्षेत्रीय अखंडता, सुरक्षा और राष्ट्रीय हितों के खिलाफ हो।

             विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने साप्ताहिक प्रेस वार्ता में कहा कि भारत ने तथाकथित खालिस्तानी जनमत संग्रह और उस देश (आस्ट्रेलिया) में चरमपंथी तत्वों द्वारा राजनीति से प्रेरित हालिया गतिविधियों से आस्ट्रेलिया को अवगत कराया है। गौरतलब है कि मेलबर्न में सोमवार को आतंकी संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’ द्वारा कराये गये जनमत संग्रह के दौरान खालिस्तानी कार्यकर्ताओं और भारत समर्थकों के बीच झड़प में दो लोग घायल हो गए थे।

             बागची ने कहा, ‘‘ हम चरमपंथी तत्वों द्वारा किये गये ऐसे हमलों की कड़ी निंदा करते हैं। हम वहां के स्थानीय प्रशासन से मामले की जांच करने और दोषियों को दंडित करने का आग्रह करते हैं।’’

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: