जनधन, आधार, मोबाइल से कोविड-19 टीकाकरण में मिली मदद: समीक्षा

नयी दिल्ली, कोविड-19 के टीकाकरण के लिए समयबद्ध तरीके से डिजिटल अवसंरचना को-विन विकसित करने में जनधन, आधार, मोबाइल (जेएएम त्रयी) से बहुत मदद मिली। आर्थिक समीक्षा 2022-23 में यह बात कही गई।

             इसमें कहा गया कि को-विन देश के लिए जीवन रक्षक साबित हुआ।

             संसद में मंगलवार को पेश की गई समीक्षा में कहा गया कि को-विन के डिजिटल बुनियादी ढांचे की मदद से भारत कोविड-19 वैक्सीन की 220 करोड़ से अधिक खुराक नागरिकों को दे सका।

             समीक्षा में कहा गया कि कोविड महामारी के प्रकोप से पहले ही भारत ने बड़े पैमाने पर टीकाकरण की रणनीति बना ली थी, क्योंकि कई अन्य बीमारियों के लिए इस तरह के कार्यक्रम चल रहे थे।

             कई देशों को इसके लिए एकदम शुरुआत से तैयारी करनी थी, जबकि भारत बेहतर स्थिति में था।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: