जम्मू-कश्मीर में निवेश करना चाहते हैं भारतीय, वैश्विक निवेशक : गोयल

नयी दिल्ली, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर सरकार द्वारा किए गए केंद्रित प्रयासों की वजह से आज भारतीय और वैश्विक निवेशक इस संघ शासित प्रदेश में निवेश करना चाहते है। केंद्र सरकार के जनता तक पहुंच के कार्यक्रम के तहत गोयल की दो दिन की पहलगाम यात्रा मंगलवार को संपन्न हुई।

पहलगाम में अपने संबोधन में गोयल ने विकास प्रक्रिया में भागीदारी के लिए कश्मीर के लोगों का आभार जताया। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, गोयल ने पर्यटन गतिविधियों के प्रसार में उनकी प्रतिबद्धता की सराहना की।

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर सरकार के केंद्रित प्रयासों के आज नतीजे मिलने लगे हैं। शेष भारत और दुनिया के लोग आज संघ शासित प्रदेश में निवेश करना चाहते हैं।

मंत्री ने 250-एमएम की सीर जलापूर्ति योजना का उद्घाटन भी किया। इस परियोजना से 10,000 लोगों को लाभ होगा। जल जीवन मिशन के तहत इस परियोजना को तीन महीने में पूरा किया जाएागा।

गोयल अकड़ पार्क में स्थित राही शॉल इकाई भी गए और वहां उन्होंने कारीगरों से बातचीत की।

गोयल ने गोल्फ कोर्स में पहलगाम विकास प्राधिकरण के पर्यटक हट का भी उद्घाटन किया। गोयल ने पहलगाम में पर्यटन गतिविधियां बढ़ने पर संतोष जताया।

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Getty Images

%d bloggers like this: