झारखंड अधिविद्य परिषद् की 10वीं एवं 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं रद्द

रांची, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोविड-19 के कारण उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए झारखंड अधिविद्य परिषद् द्वारा इस सत्र में आयोजित होने वाले 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाओं को रद्द करने का बृहस्पतिवार को निर्णय लिया।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक सूचना में कहा गया, ‘‘मुख्यमंत्री ने कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए झारखंड अधिविद्य परिषद् द्वारा इस सत्र में आयोजित होने वाली 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाओं को रद्द करने का निर्णय लिया है।’’

पूरे देश में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) एवं भारतीय माध्यमिक शिक्षा प्रमाण पत्र (आईसीएसई) की दसवीं एवं बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं इस वर्ष संक्रमण की स्थिति के चलते रद्द किये जाने के बाद से ही झारखंड में भी राज्य की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द किये जाने के कयास लगाये जा रहे थे ।

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: