टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के पास अच्छा मौका होगा: वकार

दुबई, दिग्गज तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने आगामी टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान का समर्थन करते हुए कहा है कि आस्ट्रेलिया की पिचों से टीम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों को मदद मिल सकती है।

आस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप इस साल अक्टूबर-नवंबर में खेला जाना है।

वकार ने आईसीसी डिजिटल से कहा, ‘‘हमारे (पाकिस्तान) पास विश्व कप में बेहतर प्रदर्शन करने का काफी अच्छा मौका है। ’’

पाकिस्तान के पूर्व मुख्य कोच का मानना है कि आस्ट्रेलिया की पिचों से उनके बल्लेबाजों को मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘आस्ट्रेलिया की पिचें आम तौर पर बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी होती हैं और पाकिस्तान के पास अच्छे बल्लेबाज हैं जो इन हालात में काफी अच्छा खेल सकते हैं।’’

आईसीसी पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में पाकिस्तान दुनिया की तीसरे नंबर की टीम है और पिछले 12 महीने में उसने खेल के सबसे छोटे प्रारूप में अच्छे नतीजे हासिल किए हैं।

टेस्ट और वनडे दोनों में पाकिस्तान के सर्वाधिक सफल गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर मौजूद वकार ने कहा कि शीर्ष क्रम में कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम की भूमिका महत्वपूर्ण होगी।

उन्होंने कहा, ‘‘बाबर निश्चित तौर पर शीर्ष क्रम में अहम बल्लेबाज होगा। मुझे लगता है कि वह हमेशा की तरह प्रभाव छोड़ेगा और फिर (मोहम्मद) रिजवान भी काफी अच्छा खेल रहा है और उनके पास दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण में से एक है।’’

पाकिस्तान के पास शाहीन शाह अफरीदी और हारिस राउफ जैसे तेज गेंदबाजों के अलावा शादाब खान और मोहम्मद नवाज जैसे स्पिनर हैं।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: