बजट ‘विकसित भारत’ बनने की क्षमता और विश्वास को बढ़ाता है: एन के सिंह

नयी दिल्ली, वित्त आयोग के पूर्व अध्यक्ष एन के सिंह ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत अंतरिम बजट 2047 तक देश के विकसित भारत बनने के विश्वास और क्षमता को बढ़ाता है। सीतारमण ने बृहस्पतिवार को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 47.66 लाख करोड़ रुपये का बजट प्रस्तुत किया।

             बजट पेश किये जाने के बाद ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में सिंह ने कहा कि देश सात प्रतिशत से अधिक विकास दर के साथ आगे बढ़ रहा है।  वह 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष थे। भारत एकमात्र देश है जिसकी विकास दर कोविड-19 महामारी के बाद चौथे साल भी सात प्रतिशत से अधिक है। सिंह ने कहा, ‘‘मुझे वाकई लगता है कि यह बजट विकसित भारत बनने की देश की क्षमता और विश्वास को बढ़ाता है जैसा प्रधानमंत्री ने कहा है और वित्त मंत्री ने दो बार दोहराया है।’’

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia common

%d bloggers like this: