बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र बढ़ाना कारगर कदम रहा: सरकार

नयी दिल्ली, सरकार ने मंगलवार को कहा कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को पाकिस्तान तथा बांग्लादेश से लगी भारत की सीमाओं के पास अधिकार क्षेत्र बढ़ाये जाने के बाद मादक पदार्थों तथा अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्करी रोकने में सफलता मिली है।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि पंजाब और कुछ अन्य राज्यों में बीएसएफ के क्षेत्रीय अधिकार में विस्तार का उद्देश्य उसकी जिम्मेदारियों को और प्रभावी तरीके से निभाने में उसे सक्षम बनाना है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रविरोधी ताकतों द्वारा निगरानी के लिए तथा हथियारों, मादक पदार्थों एवं जाली भारतीय मुद्रा की तस्करी के लिए ड्रोनों और मानवरहित वायु यानों (यूएवी) जैसी तकनीकों के उपयोग के मद्देनजर बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र बढ़ाने का कदम कारगर रहा है।

राय ने कहा, ‘‘अधिकार क्षेत्र बढ़ने से बीएसएफ ने मादक पदार्थों और अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्करी रोकने में सफलता हासिल की है।’’

मंत्री ने फैसले के क्रियान्वयन के बाद बीएसएफ द्वारा जब्त सामान की सूची भी दी। इनमें पाकिस्तानी ड्रोन, बड़ी संख्या में हथियार, गोला-बारूद तथा मादक पदार्थ शामिल हैं।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: