ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने निजी समारोह में मंगेतर कैरी साइमंड्स से विवाह किया

लंदन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और उनकी मंगेतर कैरी साइमंड्स शनिवार को एक छोटे निजी समारोह में शादी के बंधन में बंध गए। डाउनिंग स्ट्रीट कार्यालय ने रविवार को इस बारे में बताया।

प्रधानमंत्री और उनकी मंगेतर ने परिजनों और मित्रों की मौजूदगी में रोमन कैथलिक वेस्टमिंस्टर कैथेड्रल में विवाह किया।

डाउनिंग स्ट्रीट ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री और साइमंड्स कल दोपहर वेस्टमिंस्टर कैथेड्रल में एक छोटे समारोह में विवाह के बंधन में बंध गये।’’

उन्होंने कहा, ‘‘दंपति अगली गर्मी में परिवार और दोस्तों के साथ अपनी शादी का जश्न मनायेगा।’’

शादी फादर डेनियल हम्फ्रीज़ ने कराई। उन्होंने दंपति को विवाह पूर्व निर्देश दिए और उनके बेटे विल्फ्रेड की ईसाई दीक्षा का निरीक्षण किया। उनका जन्म अप्रैल 2020 में हुआ था।

इंग्लैंड में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लगी पाबंदियों के तहत विवाह समारोह में अधिकतम 30 लोग ही शामिल हो सकते हैं।

जॉनसन (56) और साइमंड्स (33) ने फरवरी 2020 में अपनी सगाई की घोषणा की थी और उनका एक वर्षीय पुत्र है। बेटे का नाम विल्फ्रेड है।

यह साइमंड्स का पहला वहीं जॉनसन का तीसरा विवाह है। विवाह की खबरें आने के बाद नेताओं ने प्रधानमंत्री को बधाई संदेश भेजे हैं।

जॉनसन करीब 200 साल के इतिहास में पद पर रहते हुए शादी करने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं। इससे पहले 1822 में तत्कालीन प्रधानमंत्री रॉबर्ट बैंक्स जेनकिंसन ने पद पर रहते हुए शादी की थी।

जॉनसन ने इससे पहले कलाकार एवं पत्रकार एलेग्रा मोस्टिन-ओवेन से 1987 में और 1993 में भारतीय मूल की बेरिस्टर एवं पत्रकार मरीना व्हीलर से विवाह किया था।

जॉनसन और व्हीलर ने 2018 में घोषणा की थी कि वे 25 साल की शादी के बाद तलाक ले रहे हैं। उनका तलाक 2020 में मुकम्मल हुआ था।

बीबीसी की खबर के मुताबिक, डाउनिंग स्ट्रीट ने यह नहीं बताया कि शादी में कौन कौन आमंत्रित था और क्या मेहमानों में जॉनसन की कैबिनेट के सदस्य शामिल थे या नहीं।

सिर्फ एक फोटो जारी किया गया है जिसमें दंपति शादी के बाद 10 डाउंनिंग स्ट्रीट के बागीचे में दिख रहा है।

साइमंड्स 2010 से कंजर्वेटिव पार्टी के प्रेस कार्यालय में काम करती थी और दो साल बाद उन्होंने लंदन के मेयर के पद पर जॉनसन के पुन:निर्वाचन के लिए अभियान की सफलतापूर्वक अगुवाई की थी।

वह 2018 में पार्टी छोड़ने से पहले पार्टी की संचार विभाग की प्रमुख बन गई थी। उन्होंने समुद्री संरक्षण संगठन ‘ओशियाना’ के जनसंपर्क के लिए काम करने के वास्ते पार्टी छोड़ी थी।

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: