ब्रिटेन : रॉयल मेल साइबर घटना के कारण विदेशों में डाक भेजने में हो रही दिक्कत

लंदन, ब्रिटेन के रॉयल मेल (डाक विभाग) ने सोमवार को अपने ग्राहकों से कहा कि अगली सूचना तक वे विदेशों में डाक भेजने से बचें, क्योंकि विभाग में हुई ‘साइबर घटना’ के कारण डाक विभाग विदेशों में चिट्ठियां और सामान नहीं भेज पा रहा है।

रॉयल मेल ने विस्तृत जानकारी दिए बगैर कहा कि उसकी ‘सेवा में लगातर बाधाएं आ रही हैं।’

डाक विभाग द्वारा जारी बयान के अनुसार, ‘‘हमारी सेवाओं के पुन: बहाल होने पर तेजी से डिलिवरी सुनिश्चित करने और हमारे पास विदेश भेजे जाने वाली सामग्री (पत्र/पार्सल) के इकट्ठा होने से बचने के लिए, हम ग्राहकों से अगली सूचना तक विदेश भेजा जाने वाला सामान पोस्ट नहीं करने का अनुरोध करते हैं।’’

विभाग ने कहा, ‘‘पहले भेजे गए डाक के देरी से पहुंचने की आशंका है।’’

वहीं, ब्रिटिश सरकार के राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा केंद्र का कहना है कि उसे इस घटना की जानकारी है।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Associated Press (AP)

%d bloggers like this: