महिला हेल्पलाइन में 2.47 लाख से अधिक कॉल दर्ज किए गए : सरकार

नयी दिल्ली, सरकार ने बृहस्पतिवार को बताया कि पिछले साल देश में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लॉक डाउन लगाये जाने के दौरान अप्रैल से जून के बीच सरकार की महिला हेल्पलाइन में 2.47 लाख फोन कॉल दर्ज किए गए।

महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया ‘‘महिला हेल्पलाइन का सार्वभौमिकरण’’ के तहत निशुल्क नंबर 181 का परिचालन 33 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में चल रहा है।

उन्होंने कहा कि राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से मिली जानकारी के अनुसार, अप्रैल से जून 2020 तक महिला हेल्पलाइन में 2.47 लाख कॉल दर्ज की गईं।

देश में 25 मार्च 2020 से 31 मई 2020 तक देश में कोविड-19 के चलते पूर्ण लॉक डाउन था तथा जून से लॉक डाउन खोलने की प्रक्रिया शुरू हुई।

ईरानी ने एक अन्य प्रश्न के उत्तर में बताया कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग को पोक्सो ई-बॉक्स के जरिये तीन वर्ष..2017-18, 2018-19 एवं वर्तमान वर्ष 2020-21 (31 जनवरी 2021 तक) में 354 शिकायतें प्राप्त हुईं।

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया

%d bloggers like this: