महाराष्ट्र में कोविड-19 जांच के लिए जल्द मोबाइल प्रयोगशाला उपलब्ध होगी : उद्धव ठाकरे

मुंबई, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बृहस्पतिवार को कहा कि जल्द ही पूरे राज्य में कोविड-19 जांच के लिए चलती-फिरती (मोबाइल)प्रयोगशाला की सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी।

कोविड-19 जांच के लिए वैन में स्थापित तीन प्रयोगशालाओं को शुरू करने के मौके पर ठाकरे ने कहा कि इन मोबाइल प्रयोगशालाओं में एक दिन में 3000 नमूनों की जांच की जा सकती है एवं ये 24 घंटे उपलब्ध होंगे।

कार्यक्रम में मौजूद मुंबई के नगर आयुक्त आईएस चहल ने कहा कि मोबाइल प्रयोगशाला में 499 रुपये में जांच कराने की सुविधा उपलब्ध होगी।

उल्लेखनीय है कि इन प्रयोगशालओं को बांद्रा कुर्ला काम्प्लेक्स, वर्ली स्थित नेशनल स्पोर्टस क्लब ऑफ इंडिया एवं गोरेगांव के एनईएससीओ में स्थापित किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले साल तक कोविड-19 की जांच केवल मुंबई एवं पुणे में हो रही थी लेकिन अब 500 से अधिक प्रयोगशालाएं काम कर रही हैं।

ठाकरे ने कहा कि अलग-अलग देशों में कोरोना वायरस के नए प्रकार (स्ट्रेन) मिलने के मद्देनजर राज्य सरकार की संक्रमितों का पता लगा कर उनका इलाज कराने की प्राथमिकता बरकरार है।

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया

%d bloggers like this: