मेरा राशन मोबाइल ऐप की शुरूआत

लाखों लोग काम की तलाश में घर से हजारों मील दूर रहते हैं परंतु दूसरे शहर में खाने-पीने की व्यवस्था कर पाना काफी मुश्किल काम होता है। इनमें से काफी लोग महीनों सालों घर से दूर रहते हैं जिससे वह अपना राशन नहीं ले पाते हैं इसी को मद्देनजर रखते हुए हुए सुधांशु पांडे सचिव खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के तहत खाद्य और सार्वजनिक वितरण ने मेरा राशन मोबाइल ऐप लॉन्च किया। इस मोबाइल ऐप से उन्हें देश में कहीं पर भी राशन प्राप्त करने की सुविधा होगी। सचिव ने वन नेशन वन राशन कार्ड ओएनओआरसी योजना पर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए यह ऐप लॉन्च किया।

श्री पांडे ने कहा कि अगस्त 2019 में 4 राज्यों में शुरू में शुरू की गई प्रणाली को दिसंबर 2020 तक 32 राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों में बहुत कम समय में तेजी से चालू किया गया है और शेष 4 राज्यों / केंद्रशासित प्रदेश (असम, छत्तीसगढ़,) का एकीकरण किया गया है। दिल्ली और पश्चिम बंगाल) के अगले कुछ महीनों में पूरा होने की उम्मीद है। श्री पाण्डेय ने बताया कि वर्तमान में, प्रणाली देश में लगभग 69 करोड़ एनएफएसए लाभार्थियों (लगभग 86% एनएफएसए आबादी) को कवर करती है और ओएनओआरसी के तहत लगभग 1.5 – 1.6 करोड़ पोर्टेबिलिटी लेनदेन का मासिक औसत दर्ज किया जा रहा है।

फोटो क्रेडिट : https://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1704367
Press Information Bureau

%d bloggers like this: