मोदी रविवार को चेन्नई में सेना को अर्जुन टैंक सौंपेंगे, तमिलनाडु, केरल में कई योजनाओं का उद्घाटन करेंगे

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को चेन्नई में अर्जुन मुख्य युद्धक टैंक (एमके-1ए) सेना को सौंपेंगे और तमिलनाडु तथा केरल में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से जारी एक बयान में शुक्रवार को कहा गया कि इन परियोजनाओं में चेन्नई मेट्रो परियोजना और केरल में एक पेट्रोकेमिकल परिसर का शुभारंभ शामिल है।

चेन्नई में प्रधानमंत्री स्वदेश विकसित अर्जुन टैंक सेना को सौंपेंगे।

तमिलनाडु और केरल में इस अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होना है।

इस दौरे पर प्रधानमंत्री चेन्नई मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण का शुभारंभ करेंगे। इस विस्तारित परियोजना को पूरा करने में 3,770 करोड़ रुपये की लागत आई है। यह उत्तरी चेन्नई को हवाईअड्डे तथा रेलवे स्टेशन से जोड़ेगी।

पीएमओ ने बताया कि प्रधानमंत्री चेन्नई समुद्र तट और अट्टीपट्टू के बीच चौथी रेल लाइन का भी उद्घाटन करेंगे।

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया

%d bloggers like this: