लातेहार में 10 लाख का इनामी और माओवादी कमांडर चंदन गिरफ्तार

लातेहार, झारखंड में लातेहार पुलिस ने 10 लाख रुपये के इनामी और माओवादी कमांडर चंदन खेरवार उर्फ संजीवन जी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे हेरहंज थाना क्षेत्र के सिकिद जंगल से गिरफ्तार किया।

जोनल कमांडर चंदन खरवार के पास से पुलिस से लूटी गई दो इंसास राइफलें और 370 गोलियां बरामद की गई हैं। पुलिस ने बताया कि चंदन मनिका थाना क्षेत्र के माइल गांव का रहने वाला है।

लातेहार पलामू रेंज के पुलिस महानिरीक्षक राजकुमार लकड़ा ने रविवार को ‘पत्रकार वार्ता’ में बताया कि लातेहार पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि माओवादियों का एक दस्ता इन दिनों मनिका और हेरहंज थाना क्षेत्र के जंगलों में डेरा डाले हुए है। इस सूचना के बाद पुलिस ने जंगल की घेराबंदी कर छापेमारी शुरू की।

उन्होंने कहा कि इस दौरान हेरहंज थाना क्षेत्र के सिकिद जंगल से पुलिस ने चंदन खेरवार को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, छापेमारी के दौरान अन्य माओवादी भागने में सफल रहे।

लातेहार के पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने कहा कि बूढ़ा पहाड़ से भागने के बाद माओवादी इन दिनों अलग-अलग इलाकों में बंटकर भटक रहे हैं। अंजन ने कहा कि चंदन खेरवार लातेहार, लोहरदगा और गुमला जिलों में 68 मामलों में वांछित था।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: