सीरिया के मिसाइल हमले के बाद इजराइल ने की बदले की कार्रवाई

यरूशलम, सीरिया से दागी गयी एक मिसाइल बृहस्पतिवार सुबह इजराइल के नेगेव मरूभूमि क्षेत्र में गिरी जिसके बाद देश के शीर्ष गोपनीय परमाणु रिएक्टर के पास खतरे की सूचना वाले सायरन की आवाज सुनी गयी। इजराइल की सेना ने इस बारे में बताया।

सेना ने बताया कि इसके जवाब में उसने सीरिया में मिसाइल प्रक्षेपक और अन्य मिसाइलों को मार गिराया।

यह घटना बीते वर्षों में इजराइल और सीरिया के बीच हिंसा की सबसे भीषण घटना है।

ईरान ने इजराइल पर हाल में नतांज परमाणु केंद्र समेत उसके कई परमाणु केंद्रों पर हमला करने का आरोप लगाया और बदले का संकल्प जताया है।

इजराइल की सेना ने कहा कि मिसाइल नेगेव क्षेत्र में गिरी और दिमोना के पास गांव में खतरे के सायरन की आवाज सुनी गयी, जहां इजराइल का परमाणु रिएक्टर मौजूद है।

विस्फोट से इजराइल में किसी तरह के नुकसान का फिलहाल पता नहीं चला है।

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: