हमेशा गोल करने के लिये एक ही खिलाड़ी पर निर्भर नहीं रह सकते : स्टिमक

माले, गोल करने में भारतीय टीम की नाकामी को ‘पुरानी समस्या’ बताते हुए मुख्य कोच इगोर स्टिमक ने मंगलवार को कहा कि टीम गोल करने के लिये सिर्फ एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं रह सकती । उनका इशारा कप्तान सुनील छेत्री की ओर था ।

भारत ने अभी तक सैफ चैम्पियनशिप में दो ही गोल किये हैं और दोनों 37 वर्ष के छेत्री ने दागे हैं जिन्होंने नेपाल के खिलाफ मैच में पेले के 77 गोल की बराबरी की ।

स्टिमक ने मालदीव के खिलाफ राउंड राबिन मैच से पहले कहा ,‘‘ मैं पिछले तीन मैचों में हमारे प्रदर्शन से खुश हूं । हमने गोल करने के कई मौके बनाये ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ लेकिन एक पुरानी समस्या पीछा नहीं छोड़ रही और वह मौकों को गोल में नहीं बदल पाने की है । हम सिर्फ एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं रह सकते । हमें गोल के सामने और आत्मविश्वास के साथ प्रदर्शन करना होगा ।’’

भारत इस समय तीन मैचों में पांच अंक लेकर तीसरे स्थान पर है । उसे फाइनल की दौड़ में बने रहने के लिये हर हालत में मालदीव को हराना होगा ।

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: