आईआईएफएल एएमसी ने फ्रंट रनिंग मामले में सेबी से नामित कर्मचारी को निलंबित किया

नयी दिल्ली, आईआईएफएल एसेट मैनेजमेंट कंपनी (एएमसी) ने रविवार को कहा कि उसने अपने कर्मचारी संतोष बी सिंह की सेवाओं को निलंबित कर दिया है, जिसका नाम बाजार नियामक सेबी ने फ्रंट रनिंग यानी शेयरों के अवैध लेनदेन के एक मामले में लिया है।

परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने इसके अलावा सेबी की जानकारी व निष्कर्षों को ध्यान में रखते हुए कर्मचारी के आचरण और कामकाज की आंतरिक जांच शुरू की है। कंपनी ने सिंह को सेबी की जांच के साथ पूरी तरह से सहयोग करने और सभी आवश्यक जानकारी प्रदान करने का निर्देश भी दिया है।

कंपनी ने बताया कि भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने बृहस्पतिवार को आईआईएफएल एएमसी के एक कर्मचारी संतोष बी सिंह और पांच अन्य लोगों को पूंजी बाजार से प्रतिबंधित कर दिया था। सेबी ने अवैध खातों का इस्तेमाल कर आईआईएफएल एएमसी तथा आईआईएफएल वेल्थ मैनेजमेंट के द्वारा प्रबंधित कई वैकल्पिक योजनाओं के व्यापार में फ्रंट रनिंग को लेकर यह कार्रवाई की थी।

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया

%d bloggers like this: