कांग्रेस नेताओं ने बिहार में सीटों के तालमेल और संभावित उम्मीदवारों को लेकर चर्चा की

नयी दिल्ली, कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बुधवार को बैठक की जिसमें राजद के साथ सीटों के तालमेल और पार्टी के संभावित उम्मीदवारों को लेकर चर्चा की गई।
सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, स्क्रीनिंग कमेटी के प्रमुख अविनाश पांडे एवं सदस्य देवेंद्र यादव, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मदन मोहन झा और कई अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए।

बैठक में मौजूद रहे एक नेता ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘बिहार में महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीटों के तालमेल और विभिन्न सीटों पर संभावित उम्मीदवारों को लेकर चर्चा की गई। बिहार के नेताओं से इस संदर्भ में उनकी राय भी जानी गई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगले एक-दो दिन में सीट बंटवारे पर अंतिम निर्णय हो सकता है। ऐसे में हम अपने उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दे देंगे।’’

सूत्रों ने यह भी बताया कि बिहार को लेकर कांग्रेस की बृहस्पतिवार शाम एक और बैठक होगी जिसमें राज्य के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए तीन चरणों में 28 अक्टूबर, तीन नवंबर और सात नवंबर को मतदान होगा और 10 नवंबर को मतगणना होगी।

चुनाव तिथियों की घोषणा के बाद भी अब तक कांग्रेस और राजद के बीच सीटों के तालमेल को अंतिम रूप नहीं दिया जा सका है।

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया

%d bloggers like this: