कोविड-19 मामलों में वृद्धि का समाधान लॉकडाउन नहीं: चंद्रकांत पाटिल

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के रविवार को अधिकारियों को लॉकडाउन लागू करने को लेकर योजना तैयार करने के निर्देश देने के एक दिन बाद भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने सोमवार को यहां कहा कि लॉकडाउन लागू करने से लगातार बढ़ रहे कोविड-19 समस्या का समाधान नहीं निकलेगा ।

पुणे के पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता से मुलाकात के बाद पाटिल ने संवाददाताओं से कहा कि न केवल भाजपा बल्कि सभी कारोबारी और असंगठित क्षेत्र के श्रमिक भी लॉकडाउन का विरोध करेंगे।

वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा, ‘ राज्य में बढ़ते संक्रमण के मामलों का जवाब लॉकडाउन नहीं है। अगर लॉकडाउन लागू किया जाता है तो राज्य सरकार प्रभावित लोगों को कोई राहत पैकेज नहीं देगी। पिछले एक साल में लोगों ने कैसे जीवन गुजारा है, उसको ‘मातोश्री’ के अंदर बैठकर नहीं समझा जा सकता है।’

मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित ‘मातोश्री’ मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का आवास है।

पाटिल ने कहा कि रात्रि कर्फ्यू से कोई आपत्ति नहीं है लेकिन दिन में गतिविधियां जारी रहनी चाहिए।

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: