नर्मदा का जल मंदाकिनी नदी तक लेकर आयेंगे : चौहान

चित्रकूट (मप्र), मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को ऐलान किया कि प्रदेश की नर्मदा नदी का जल हम मंदाकिनी नदी तक लेकर आयेंगे, जिससे इन दो पावन नदियों के मिलन से अनूठा संगम बनेगा।

चौहान ने यह बात रामनवमी के अवसर पर चित्रकूट में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा, ‘भगवान राम ने माता सीता और लक्ष्मण जी के साथ चित्रकूट में साढ़े 11 वर्ष वनवास में बिताए। चित्रकूट का कण-कण राममय है। चित्रकूट की महिमा और गौरव का बखान तीन लोक से बढ़कर है। आज यहां संत समाज और प्रबुद्धजन ने चित्रकूट के विकास का संकल्प लिया है।’

चौहान ने कहा, ‘‘मैं भी मंदाकिनी नदी की धारा को स्वच्छ और अविरल बनाये रखने का संकल्प लेता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘चित्रकूट की मंदाकिनी नदी को सदा नीरा बनाये रखने के लिये मझगवां में प्रथम चरण में 243.79 करोड़ रूपये की लागत से बांध बनेगा। इसके बाद दूसरे चरण का कार्य भी किया जायेगा।’’ चौहान ने कहा, ‘‘भगवान कामतानाथ की कृपा से बरगी नहर की टनल का काम पूरा होते ही नर्मदा जी का जल हम मंदाकिनी नदी तक लेकर आयेंगे। इन दो पावन नदियों के मिलन से अनूठा संगम बनेगा। इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) बनाने के निर्देश दे दिये गये हैं।’’

उन्होंने कहा कि मंदाकिनी नदी में कटाव को रोकने के लिये 30.09 करोड़ रूपये के प्रोजेक्ट को भी मंजूर किया गया है। इसके बायें तट पर सुंदर घाट बनाये जायेंगे। चित्रकूट में सीसी रोड निर्माण के लिये 49.39 करोड़ रूपये तथा शहर में सड़कों एवं नालियों के निर्माण के लिये 62 करोड़ रूपये का प्रोजेक्ट मंजूर किया गया है। अमृत योजना से भी 12 करोड़ रूपये के कार्य मंजूर किये जा रहे हैं।

चौहान ने कहा कि चित्रकूट में 127.47 करोड़ रूपये के कार्य मंजूर किये गये हैं। साथ ही तुलसी मार्ग वन विभाग परिसर में 2 करोड़ रूपये की लागत से सामुदायिक भवन तथा 23 लाख रूपये की लागत से बाउण्ड्रीवाल बनाई जायेगी। भूमिगत बिजली लाईन के लिये भी प्रोजेक्ट स्वीकृत कर दिया गया हैं।

उन्होंने कहा कि आज का दिन चित्रकूट के लिये गौरव का दिवस है। अब हर साल रामनवमी को चित्रकूट का गौरव दिवस मनाया जायेगा। सरकार और समाज मिलकर चित्रकूट के समग्र विकास का प्रयास करेंगे। मुख्यमंत्री ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि चित्रकूट को स्वच्छता में नंबर वन शहर बनायें।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: