पश्चिम अफ्रीका के आर्थिक संगठन ने क्षेत्र के तीन देशों में राजनीतिक गतिरोध दूर करने के लिए की बैठक

अक्करा(घाना), पश्चिमी अफ्रीकी देशों के नेताओं ने क्षेत्र के तीन देशों में तख्तापलट और चरमपंथी हिंसा के बढ़ते खतरे से निपटने और राजनीतिक गतिरोध दूर करने की कोशिशों के तहत रविवार को बैठक की।

पिछले महीने पश्चिमी अफ्रीकी देशों के आर्थिक संगठन (ईकोवास)का शिखर सम्मेलन माली, गिनी एवं बुर्किना फासो पर और अधिक आर्थिक तथा वित्तीय पाबंदी लगाने के साथ टल गया था।

इन देशों को सैन्य तख्तापलट के बाद संगठन से निलंबित कर दिया गया है और लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव कराने के लिए अंतरराष्ट्रीय दवाब बनाया जा रहा है।

माली के अधिकारियों ने हाल में सत्ता परिवर्तन की रूपरेखा पेश की थी जिसके तहत फरवरी 2024 में राष्ट्रपति चुनाव और मार्च 2023 में संविधान पर जनमत संग्रह कराने की बात की गई है।

घाना की राजधानी अक्करा में सम्मेलन में हो रहा है और यह देखा जाना अभी बाकी है कि इसमें हिस्सा लेने वाले नेता इस प्रस्ताव को स्वीकार करते हैं या नहीं।

पिछली बैठक में संगठन ने माली से व्यापार पर रोक लगाई थी। क्षेत्रीय आर्थिक संगठन पहले ही गिनी और बुर्किना फासो द्वारा तीन साल में सत्ता का हस्तांतरण करने की योजना को खारिज कर चुका है। सगंठन के मुताबिक यह अवधि बहुत लंबी है।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: