पाकिस्तान अदालत ने भ्रष्टाचार के मामलों में प्रधानमंत्री शहबाज और उनके बेटे को छूट दी

लाहौर, पाकिस्तान की अदालत ने मंगलवार को प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और उनके बेटे व पंजाब सूबे के मुख्यमंत्री हमजा शहबाज को भ्रष्टाचार के अलग-अगल मामलों में व्यक्तिगत रूप से पेश होने से एकमुश्त छूट दे दी।

प्रधानमंत्री शहबाज को मंगलवार को आशियाना -ए-इकबाल हाउसिंग सोसाइटी में कथित भ्रष्टाचार के मामले में लाहौर की जवाबदेही अदालत के समक्ष पेश होना था। शहबाज पर अपने अधिकार का दुरूपयोग करने और राजस्व को करोड़ों रुपये का नुकसान पहुंचाने का आरोप है।

शहबाज शरीफ ने अपने वकील के जरिये अदालत से अनुरोध किया था कि उन्हें व्यक्तिगत पेशी से छूट दी जाए क्योंकि वे ‘‘इस्लामाबाद में विभिन्न आधिकारिक कार्यों में व्यस्त हैं’’ और इसलिए अदालत के समक्ष पेश नहीं हो सकते।

इसी तरह का आवेदन अलग से हमजा ने रमजान चीनी मिल मामले में दिया। हमजा ने कहा कि पंजाब का मुख्यमंत्री होने के नाते ‘‘ अति आवश्यक और जन कल्याण के महत्वपूर्ण कार्यों में वह व्यस्त हैं।’’

डान अखबार की खबर के मुताबिक हमजा ने कहा,‘‘‘ संवैधानिक जिम्मेदारियों के तहत मेरा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम है और इसलिए आज माननीय अदालत के समक्ष पेश नहीं हो पाऊंगा।’’

अदालत ने दोनों आवेदनों को स्वीकार करते हुए मामलों की अगली सुनवाई 16 जुलाई तक के लिए टाल दी।

शहबाज को पहले ही अदालत ने रमजान चीनी मिल मामले में पेश होने से स्थायी छूट दे दी है। इस मामले में शहबाज, हमजा के साथ मुख्य संदिग्ध हैं।

शहबाज के खिलाफ संघीय जांच एजेंसी 14 अरब रुपये के धन शोधन के मामले की जांच कर रही है। इस मामले में शहबाज को पहले ही अग्रिम जमानत मिल चुकी है।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: