पाकिस्तान ने डेविड हेम्प को महिला टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया

कराची, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आस्ट्रेलिया के डेविड हेम्प को राष्ट्रीय महिला टीम का कोच नियुक्त किया।

वह पाकिस्तान की महिला टीम के लिये नियुक्त दूसरे विदेशी कोच होंगे। न्यूजीलैंड के मार्क कोल्स टीम के पहले विदेशी कोच थे लेकिन पिछले साल पारिवारिक कारणों से उन्होंने पद छोड़ दिया था।
हेम्प इससे पहले 2015 और 2020 के बीच आस्ट्रेलिया की महिला बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स और विक्टोरियाई महिला क्रिकेट टीमों को कोचिंग दे चुके हैं और वह बरमुडा और ग्लेमोर्गन के पूर्व कप्तान भी हैं।

ग्लेमोर्गन, फ्री स्टेट और वारविकशर के लिये 271 प्रथम श्रेणी मैच खेल चुके हेम्प ने 15,000 से ज्यादा रन बनाये हैं।

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया

%d bloggers like this: