मिशेल ओबामा की दूसरी किताब नवंबर में बाजार में आएगी

नयी दिल्ली, अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा की दूसरी किताब ‘‘द लाइट वी कैरी : ओवरकमिंग इन अनसर्टेन टाइम्स’’ इस साल नवंबर में बाजार में आएगी।

इससे पहले वर्ष 2018 में उनकी पहली किताब ‘‘बिकमिंग’’ को भारी लोकप्रियता मिली थी, जो एक संस्मरण थी।

किताब के प्रकाशक ‘पेंगुइन रैंडम हाउस’ ने यहां एक बयान जारी कर बताया कि किताब को 15 नवंबर को पाठकों के लिए उपलब्ध कराने की योजना है और इसे एक साथ दुनिया के 27 देशों में 14 भाषाओं में प्रकाशित किया जाएगा। इसके अलावा अन्य भाषाओं और देशों में इस किताब के प्रकाशन की जानकारी बाद में दी जाएगी।

‘‘द लाइट वी कैरी : ओवरकमिंग इन अनसर्टेन टाइम्स’’ में 58 वर्षीय मिशेल ने एक मां, बेटी, पत्नी, मित्र और प्रथम महिला के तौर पर मिले अनुभवों के आधार पर उन आदतों और सिद्धांतों को साझा किया है, जिन्हें उन्होंने बदलाव को स्वीकार करने और बाधाओं से निपटने के लिए विकसित किया है।

मिशेल की पहली किताब 50 भाषाओं में प्रकाशित की गई थी।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: