मुख्यमंत्री खट्टर को मिले उपहारों की ई-नीलामी से लगभग 1.15 करोड़ रुपये प्राप्त हुए

चंडीगढ़, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को मिले उपहारों की ई-नीलामी से लगभग 1.15 करोड़ रुपये मिले हैं और यह राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा की जाएगी। एक आधिकारिक बयान में रविवार को यह जानकारी दी गई है। इसमें कहा गया है कि इन उपहारों में मुख्यमंत्री की 3डी मॉडल मूर्ति की 21 लाख रुपये में नीलामी हुई। बयान के अनुसार ‘महाभारत’ के पात्र अर्जुन के रथ की मूर्ति 6.41 लाख रुपये में, कामाख्या मंदिर की मूर्ति 5.80 लाख रुपये में और राम जन्मभूमि मंदिर मॉडल की 1.75 लाख रुपये में नीलामी हुई।

मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव अमित अग्रवाल ने बताया कि ‘उपहार पोर्टल’ के माध्यम से सरकार द्वारा नीलामी के लिए रखे गए कुल 51 उपहारों से लगभग 1.15 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘उपहारों की नीलामी से प्राप्त राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कर जनकल्याण के कार्यों में खर्च की जायेगी।’’

अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सामाजिक संस्थाओं या व्यक्तियों द्वारा उन्हें भेंट किए गए उपहारों की नीलामी करने का निर्णय लिया है। इसके लिए ‘मुख्यमंत्री उपहार पोर्टल’ की शुरुआत की गई थी।

अग्रवाल ने कहा, ‘‘पहले चरण में 28 फरवरी तक 51 उपहारों की नीलामी की गई। प्रत्येक उपहार की आधार राशि पोर्टल पर दर्ज की गई थी। पहले चरण की नीलामी प्रक्रिया पूरी होने के तुरंत बाद, मुख्यमंत्री बोली लगाने वालों को उपहार भेंट करेंगे।’’ बयान में कहा गया है, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने 72वें जन्मदिन के मौके पर नीलामी प्रक्रिया का आयोजन किया था, जिसमें उन्हें मिले लगभग 1,200 उपहारों की ई-नीलामी की गई थी। इसके जरिये एकत्र की गई धनराशि का इस्तेमाल ‘नमामि गंगे मिशन’ में किया गया। इसमें कहा गया है, ‘‘इसी विचार से प्रेरित होकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उन्हें मिले उपहारों की नीलामी की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।’’

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: