रेलवे ने अन्य विभागों के कर्मियों की कोविड-19 जांच का खर्च माफ करने का फैसला किया

नयी दिल्ली, रेलवे बोर्ड ने विभिन्न शिविरों में गैर-रेलवे कर्मियों की आरटी-पीसीआर जांच और रैपिड एंटीजन टेस्ट पर किए गए खर्च को माफ करने का फैसला किया है। मंत्रालय के एक बयान में यह जानकारी दी गई।

साथ ही मंत्रालय ने कोविड-19 से संबंधित अस्पताल में ऐसे रोगियों को मुफ्त में भोजन की आपूर्ति करने का भी निर्णय लिया है।

रेलवे ने कहा, ‘‘भारतीय रेलवे आगे रहकर अपने पूरे दमखम से कोविड-19 से लड़ रही है। इसमें रेलवे द्वारा आपूर्ति श्रृंखला को बनाए रखना और अर्थव्यवस्था के पहिये को घुमाते रहने से लेकर कोविड-19 देखभाल कोच उपलब्ध कराना, ऑक्सीजन एक्सप्रेस और यात्री गाड़ियों को इस मुश्किल समय में भी चलाते रहना शामिल हैं।’’

रेलवे ने कहा, ‘‘महत्वपूर्ण चिकित्सा शुल्कों को माफ करना सभी के लिए स्वास्थ्य सेवा सुलभ बनाने की दिशा में एक कदम है।’’

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Flickr

%d bloggers like this: