इजराइल ने पूर्व राष्ट्रपति शिमोन पेरेज को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद किया

यरूशलम , इजराइल ने पूर्व राष्ट्रपति शिमोन पेरेज की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। नोबेल पुरस्कार विजेता पेरेज का 28 सितम्बर, 2016 को निधन हो गया था।

इजराइली विदेश मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘इजराइल के नौंवे राष्ट्रपति और भारत-इजराइल मित्रता के प्रमुख सूत्रधार दिवंगत शिमोन पेरेज को श्रद्धांजलि देने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद।’’

पेरेज ने क्षेत्रीय सहयोग के लिए मंत्री के रूप में अगस्त 2000 और जनवरी 2001 में दो बार भारत की यात्रा की थी। वह उपप्रधानमंत्री और विदेश मामलों के मंत्री के रूप में जनवरी, 2002 में तीसरी बार भारत की यात्रा पर आये थे।

इजराइल के पूर्व राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि देते हुए मोदी ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘भारत के लिए उनके (पेरेज) दिल में एक विशेष स्थान था’’, और उनका ‘‘जीवन और कार्य मानवता को प्रेरित करते रहेंगे।’’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति पेरेज को खोए हमें चार साल हो चुके हैं। उनका जीवन इज़राइल के लिए समर्पित था।’’

मोदी ने विज्ञान और नवाचार के क्षेत्र में इजराइल की सफलता के लिए दिवंगत राष्ट्रपति के प्रयासों को ही श्रेय दिया। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘वह दुनिया के खतरों को जानते थे। इसीलिए उन्होंने विश्व शांति के लिए प्रयास किए। वह विज्ञान, नवाचार और प्रौद्योगिकी में विश्वास करते थे।’’

मोदी ने कहा, ‘‘उन्होंने ठीक ही कहा है कि विज्ञान और संचार सभी देशों के मित्र हैं। यह देखने में अद्भुत है कि इजराइल एक प्रौद्योगिकी महाशक्ति के रूप में और एक स्टार्ट-अप राष्ट्र के रूप में उभरा है। यह कुछ ऐसा था जिसके लिए उन्होंने अपने जीवन में काम किया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारत के लिए शिमोन पेरेज के दिल में एक विशेष स्थान था। उन्होंने हमारे लोकतांत्रिक और सांस्कृतिक मूल्यों की सराहना की। वह मित्र के रूप में कई बार भारत आये। भारत का भी उनसे बहुत लगाव है। आज, भारत और इजराइल के बीच संबंधों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए शिमोन पेरेज जैसे महान व्यक्ति ने एक मजबूत आधार तैयार किया।’’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मैं 2014 में उनके साथ अपनी बातचीत को कभी भी नहीं भूल सकता। वह ऊर्जा से भरे थे, आशावाद से पूर्ण थे और हमेशा की तरह तेज-तर्रार थे। हम भारत और इजराइल के लोग उनके दृष्टिकोण को साकार करने के लिए मिलकर काम करते रहेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं राष्ट्रपति पेरेज को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उनका जीवन और कार्य मानवता को प्रेरित करते रहेंगे।’’

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया

%d bloggers like this: