शहजादे बने तेल समृद्ध कुवैत के नये अमीर

दुबई, कुवैत के शहजादे शेख नवाफ अल अहमद अल सबाह मंगलवार रात को इस तेल समृद्ध देश के नये अमीर बने । वह दशकों तक देश की सुरक्षा सेवाओं में रहने के बाद देश के शीर्षतम पद पर पहुंचे हैं।

शेख नवाफ 2006 से शहजादे थे । वह देश के राजपरिवार की अल जबीर और अल सलीम शाखाओं के बीच एक के बाद एक कर सत्ता में आने की पारंपरिक व्यवस्था को लांघ कर यहां पहुंचे थे।

वैसे तो शेख नवाफ (83) का सिंहासन तक पहुंचना कुवैत के संविधान के मुताबिक ही है लेकिन ऐसी संभावना है कि पर्दे के पीछे अब इस बात के लिए जोड़तोड़ होगा कि देश का अगला शहजादा कौन होगा।

इन चर्चाओं में थोड़ा वक्त लगेगा क्योंकि कुवैत अपने दिवंगत शासक शेख सबाह अल अहमद अल सबाह के इंतकाल का शोक मना रहा है। वह मंगलवार को 91 साल की उम्र में चल बसे।

क्रेडिट : पेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया

%d bloggers like this: