जोकोविच विम्बलडन में लगातार 26वीं जीत के साथ सेमीफाइनल में

विम्बलडन, तीन बार के गत चैम्पियन नोवाक जोकोविच ने विम्बलडन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में मंगलवार को यहां यानिक सिनर को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की।

शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ने सिनर को 5-7, 2-6, 6-3, 6-2, 6-2 से हराकर अपने सातवें विम्बलडन खिताब की ओर कदम बढ़ाया। इस टूर्नामेंट में यह उनकी लगातार 26वीं जीत है।

बीस ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके जोकोविच ने इस तरह ऑल इंग्लैंड क्लब में लगातार 26वीं जीत दर्ज की। इस स्थल पर पांच सेट के अपने 11 मुकाबलों में उन्होंने 10 में जीत दर्ज की है, जिसमें सर्बिया के खिलाड़ी ने पिछली हार का सामना 2006 में किया था।

विम्बलडन में यह उनकी 84वीं जीत है, जिससे उन्होंने जिमी कोनर्स के रिकॉर्ड की बराबरी की। इस मामले में सिर्फ दिग्गज रोजर फेडरर उनसे आगे है। जर्मनी की 34 साल की खिलाड़ी तात्याना मारिया ने  महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में हमवतन ज्यूल नीमियर को 4-6, 6-2, 7-5 से हराकर अंतिम चार में अपनी जगह पक्की की।

विश्व रैंकिंग में 103वें स्थान पर काबिज मारिया पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंची है।

फाइनल में जगह बनाने के लिए उन्हें तीसरी वरीय ओन्स जेब्युर या गैर वरीय मेरी बोजकोवा के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से भिड़ना होगा।

मारिया इस उम्र में विंबलडन सेमीफाइनल में पहुंचने वाली ओपन युग की केवल छठी महिला हैं।

अपना दूसरा ग्रैंड स्लैम खेल रही बाईस साल की नीमियर इस हार के बाद काफी निराश दिखी।  

इससे पहले वह फ्रेंच ओपन के शुरूआती दौर में बाहर हो गयी थी।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Associated Press (AP)

%d bloggers like this: