डीयू : 11,649 विद्यार्थियों को मिला पसंदीदा कॉलेज व पाठ्यकम में दाखिला

नयी दिल्ली, दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में दाखिले के पहले दौर में जिन 11,649 विद्यार्थियों को सीट आवंटित की गई थीं उन्हें दूसरी मेधा सूची में उनकी पसंद के कॉलेज और पाठ्यक्रम में प्रवेश दे दिया गया है।

डीयू के कुलसचिव (रजिस्ट्रार) विकास गुप्ता ने बताया कि 8,133 नए विद्यार्थियों को भी कॉलेजों में सीट आवंटित कर दी गई हैं। विश्वविद्यालय ने अपने स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए दूसरी सूची जारी कर दी है।

गुप्ता ने बताया कि पहले दौर में चयनित कुल 33,739 विद्यार्थियों ने अपनी सीटों के उन्नयन के लिए आवेदन किया था जिनमें से 34 प्रतिशत से ज्यादा विद्यार्थियों को उनकी उच्च वरीयता वाले कॉलेज और पाठ्यक्रम में दाखिला दिया गया है। दूसरे दौर के आवंटन के तहत दाखिले जारी हैं।

विद्यार्थियों के पास आवंटित सीटों को स्वीकार करने के लिए एक नवंबर तक का समय है। डीयू के पहले दौर के सीट आवंटन में 59,100 विद्यार्थियों ने प्रवेश सुरक्षित किया है। पहले दौर में कुल 15,398 विद्यार्थियों ने अपनी सीट पक्की कर दी है।

क्रेडिट : प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया
फोटो क्रेडिट : Wikimedia commons

%d bloggers like this: